अब तीरथ सरकार के मंत्री ने दी महिलाओं को घर में रहने की नसीहत, जींस वाले बयान पर कही ये बात

  1. Home
  2. Dehradun

अब तीरथ सरकार के मंत्री ने दी महिलाओं को घर में रहने की नसीहत, जींस वाले बयान पर कही ये बात

अब तीरथ सरकार के मंत्री ने दी महिलाओं को घर में रहने की नसीहत, जींस वाले बयान पर कही ये बात

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान पर विवाद हो रहा है। हालांकि CM तीरथ इस पर मांफी मांग चुके है, लेकिन विपक्ष इस मौके को हाथ से गंवाना नही चाहता।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान पर विवाद हो रहा है। हालांकि CM तीरथ इस पर मांफी मांग चुके है, लेकिन विपक्ष इस मौके को हाथ से गंवाना नही चाहता।

इस बीच CM तीरथ के ही कैबिनेट मंत्री ने एक और विवादित बयान दे दिया है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महिलाओं को घर में रहकर बच्चों की देखभाल करनी चाहिए। इस बयान के बाद मंत्री गणेश जोशी विरोधियों के निशाने पर आ गए है। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल से गणेश जोशी के इस बयान की निंदा की है। जिसके बाद गणेश जोशी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब था कि महिलाओं को अपने घर में रहकर बच्चों को ध्यान देना चाहिए।   

मुख्यमंत्री के जींस वाले बयान पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सब अपनी सोच पर निर्भर करता है और जींस पहनने में कोई बुराई नहीं है। गणेश जोशी ने कहा कि जींस पहनने में कोई बुराई नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं को घर में रहने की नसीहत भी दी थी।  

उन्होंने बताया कि उनकी भी एक बेटी है और वो कभी भी उसके पहनावे को लेकर कोई सवाल नहीं करते। प्रशांत भूषण के ट्वीट पर जवाब देते हुये उन्होंने बताया कि वो सब जगह से हार चुके है। गणेश जोशी ने कहा कि उनके कहने का संदर्भ यह था कि बच्चे जब घर में घंटों अकेले रहते हैं तो वो टीवी पर कई ऐसे प्रोग्राम देखते है जिस से उनके मन में भी वैसा ही करने की इच्छा होती है। इसलिए महिलाओं को घर में अधिक समय देकर अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे