कुंभ की तुलना मरकज़ से करने पर CM तीरथ ने दिया ये जवाब, जानिए क्या कहा

  1. Home
  2. Dehradun

कुंभ की तुलना मरकज़ से करने पर CM तीरथ ने दिया ये जवाब, जानिए क्या कहा

कुंभ की तुलना मरकज़ से करने पर CM तीरथ ने दिया ये जवाब, जानिए क्या कहा

तीरथ ने कहा- कुंभ में 16 घाट हैं। केवल हरिद्वार ही नहीं कुंभ ऋषिकेश से लेकर नीलकंठ तक फैला है। लोग एक सही जगह पर स्नान कर रहे हैं और इसके लिए भी समय सीमा है। इसकी तुलना मरकज से कैसे की जा सकती है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश में नए केस लगातार तेजी से बढ़ रहे है। उत्तराखंड में भी कोरोना ने कोहराम मचाकर रखा है। हरिद्वार में चल रहे कुंभ में सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान किया।

शाही स्नान के दौरान घाटों पर उमड़ी भीड़ के फोटो सोशल मीडिया पर आई तो कई लोगों ने इसकी तुलना 2020 में दिल्ली स्थित निजामुद्दीन दरगाह में हुए मरकज से करते हुए आलोचना कीं। उत्तराखंड के सीएम तीरथ‌ सिंह रावत ने इसका जवाब देते हुए कहा- कुंभ की तुलना मरकज से नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मरकज एक हॉल के अंदर था। उसी हॉल में लोग सोते भी थे।

तीरथ ने कहा- कुंभ में 16 घाट हैं। केवल हरिद्वार ही नहीं कुंभ ऋषिकेश से लेकर नीलकंठ तक फैला है। लोग एक सही जगह पर स्नान कर रहे हैं और इसके लिए भी समय सीमा है। इसकी तुलना मरकज से कैसे की जा सकती है।

तीरथ ने साथ ही कहा कि सोमवती अमावस्या पर हुआ शाही स्नान पूरी तरह से सफल रहा है और इसमें संत समाज का पूर्ण सहयाग रहा। साथ ही उनहोंने कहा कि साधु संत जिस तरह की सुविधाएं चाहते थे वे सभी मुहैया करवाई गई हैं। सीएम रावत ने इस दौरान अधिकारियों और मीडिया का भी आभार जताया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे