उत्तराखंड आ रहे हैं पीएम मोदी, देवभूमि को देंगे कई बड़ी सौगातें

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड आ रहे हैं पीएम मोदी, देवभूमि को देंगे कई बड़ी सौगातें

Modi

चुनावी साल में पीएम के दौरे से राज्य को कुछ सौगातें मिलने की आस है। उम्मीद की जा रही है कि वे उत्तराखंड के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी राज्य की सड़कों, टनल व सीमांत क्षेत्र विकास, महिला कल्याण के लिए हो सकती है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम मोदी ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने के साथ ही साथ ही वर्चुअल माध्यम से वे देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करें।

चुनावी साल में पीएम के दौरे से राज्य को कुछ सौगातें मिलने की आस है। उम्मीद की जा रही है कि वे उत्तराखंड के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी राज्य की सड़कों, टनल व सीमांत क्षेत्र विकास, महिला कल्याण के लिए हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा केवल ऋषिकेश एम्स तक है लेकिन बाबा केदार के भक्त मोदी केदारनाथ दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड की धरती से विशेष प्रेम है। ये हमारे लिए खुशी के क्षण हैं। हम तो यही चाहते हैं कि वह उत्तराखंड की धरती पर बार-बार आएं। वह जब भी उत्तराखंड आते हैं, हम सब को जनसेवा के कार्य करने की नई ऊर्जा मिलती है। पीएम का यह दौरा विकास के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे