रैंकर्स परीक्षा के परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पुलिस के सिपाही, CM धामी ने कही ये बात

  1. Home
  2. Dehradun

रैंकर्स परीक्षा के परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पुलिस के सिपाही, CM धामी ने कही ये बात

Police

ग्रेड पे के बाद रैंकर्स भर्ती का परिणाम जारी करने में हो रही देरी से पुलिस के सिपाहियों में असंतोष बढ़ रहा है। इस संबंध में सिपाहियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की। CM धामी ने सिपाहियों को जल्द परिणाम जारी होने का आश्वासन दिया है।



देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
ग्रेड पे के बाद रैंकर्स भर्ती का परिणाम जारी करने में हो रही देरी से पुलिस के सिपाहियों में असंतोष बढ़ रहा है। इस संबंध में सिपाहियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की। CM धामी ने सिपाहियों को जल्द परिणाम जारी होने का आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि पुलिस विभाग ने रैंकर्स भर्ती प्रक्रिया इसी साल फरवरी में शुरू की थी। विभाग ने लिखित परीक्षा की जिम्मेदारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दी थी। 21 फरवरी को कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर (दारोगा) के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 10,500 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

मार्च में परिणाम घोषित किए गए, जिसमें 1350 अभ्यर्थियों ने हेडकांस्टेबल के लिए व 650 अभ्यर्थियों ने दारोगा पद के लिए परीक्षा पास की। अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा अप्रैल के अंत में हुई। इसके बाद पुलिस मुख्यालय स्तर पर चार कमेटी गठित की गईं।

इनको रैंकर्स परीक्षा में पास होने वाले पुलिसकर्मियों की एसीआर का अवलोकन करना था। उम्मीद थी कि जुलाई में इनके परिणाम आनाएंगे, लेकिन अभी तक परिणाम नहीं आए बताया जा रहा है कि रैंकर्स भर्ती का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे