केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल के 533 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

  1. Home
  2. Dehradun

केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल के 533 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

goverment job


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) नौकरी करने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल के मेडिकल ऑफिसर सिलेक्शन बोर्ड ने 533 पदों पर भर्ती निकाली हैं।

इस भर्ती में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स, में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्पेसलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती की जानी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए। वेतनमान नियमानुसार रहेगा।

 आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को 400 शुल्क चुकाना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व कर्मचारी और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं चुकाना होगा। अभी आवेदन के लिए आप नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक कर सकते है।

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी के वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे