लखीमपुर खीरी मामले पर नही थम रहा बवाल, हरीश रावत समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार

  1. Home
  2. Dehradun

लखीमपुर खीरी मामले पर नही थम रहा बवाल, हरीश रावत समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार

0000

लखीमपुर खीरी में बवाल थमने का नाम नही ले रहा है। इसका असर उत्तारखंड में भी दिख रहा है। उत्तराखंड भी विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रही है। इस बीच बड़ी खबर मिली है कि कांग्रेस नेता हरीश रावत समेत पार्टी के काई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए है।




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
लखीमपुर खीरी में बवाल थमने का नाम नही ले रहा है। इसका असर उत्तारखंड में भी दिख रहा है। उत्तराखंड भी विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रही है। इस बीच बड़ी खबर मिली है कि कांग्रेस नेता हरीश रावत समेत पार्टी के काई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए है।

लखीमपुर खीरी घटना पर हरीश रावत ने एक घंटे का मौन उपवास किया। एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हरीश रावत सहित कांग्रेस के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता भी देहरादून एसएसपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मौके पर एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही। लखीमपुर खीरी की घटना के बाद देहरादून में भी प्रदर्शन तेज हो गया है। कांग्रेस सड़क पर उतरी और सरकार का घंटाघर पर पुतला फूंका। किसानों में भी उबाल है।

आपको बता दें कि रविवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लखीमपुर खीरी में आयोजित कुश्ती कार्यक्रम में आना था। डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले किसान, कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। किसानों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे अशीष मिश्रा और उसके समर्थकों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं। इससे बाद गुस्साए किसानों ने SUV कार को आग के हवाले कर दिया। इस पूरे मामले में अब तक कई लोगों की मौत हो गई है। हिंसा की खबर के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपना लखीमपुर दौरा रद्द कर दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे