उत्तराखंड | इस गांव में 20 दिन के भीतर 6 लोगों की मौत, अभी तक नहीं पहुंची टीम

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | इस गांव में 20 दिन के भीतर 6 लोगों की मौत, अभी तक नहीं पहुंची टीम

0000

राजधानी देहरादून में शहर से सटे गांव पुरोहितवाला से बड़ी खबर मिली है। यहां छह लोगों की मौत के बाद भी जांच टीम नहीं पहुंची। यहां तक कि गांव में सैनिटाइजेशन भी नहीं कराया गया। 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को प्रदेश भर में कोरोना के 2991 मामले सामने आए।। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 321337 पहुंच गई है। वहीं 53 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई। लेकिन अच्छी खबर ये है कि 4854 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

इस बीच राजधानी देहरादून में शहर से सटे गांव पुरोहितवाला से बड़ी खबर मिली है। यहां 20 दिन के भीतर छह लोगों की मौत के बाद भी जांच टीम नहीं पहुंची। यहां तक कि गांव में सैनिटाइजेशन भी नहीं कराया गया। 

बीरपुर गढ़ी कैंट से सटे गांव पुरोहितवाला निवासी उमा उपाध्याय और नरेश बहादुर ने बताया कि गांव में 105 परिवारों के करीब 300 लोग रहते हैं। इसमें से 75 फीसदी ग्रामीण कोरोना से संक्रमित हैं। पिछले 20 दिन में गांव में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में चार लोग कोरोना से संक्रमित थे। जबकि, अन्य दो सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित थे। इससे गांव वाले डरे हुए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग को सभी चीजों की जानकारी है। सब जानते हुए भी गांव में अब तक टीम नहीं भेजी गई है। लोगों की टेस्टिंग भी नहीं की जा रही है। दूसरी और गांव में पीने के पानी का संकट भी बना हुआ है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि न गांव में कोई सुरक्षा किट वितरित की गई है और न ही बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए कोई कैंप लगाया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे