उत्तराखंड | सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से आसान होगी एक और बड़ी मुश्किल

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से आसान होगी एक और बड़ी मुश्किल

उत्तराखंड | सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से आसान होगी एक और बड़ी मुश्किल

बलूनी ने कहा कि पूर्व में भी अनेक मित्रों ने इस समस्या पर चिंता प्रकट की थी, और स्वयं में भी इस विषय से अवगत हूं। महत्वपूर्ण मार्ग होने के कारण प्रतिदिन हजारों वाहन यहां से गुजरते हैं। वाहन खराब होने या दुर्घटना की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति कहीं संपर्क नहीं कर पाता है। यह वन्यजीव बहुल क्षेत्र है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बीजेपी का राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से प्रदेशवासियों की एक और मुश्किल आसान होने जा रही है। अनिल बलूनी ने बताया कि देहरादून से दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखंड - उत्तर प्रदेश की सीमा पर डाट काली से मोहंड तक संपूर्ण वन क्षेत्र है। इस लगभग 12 किलोमीटर क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं है।

बलूनी ने कहा कि पूर्व में भी अनेक मित्रों ने इस समस्या पर चिंता प्रकट की थी, और स्वयं में भी इस विषय से अवगत हूं। महत्वपूर्ण मार्ग होने के कारण प्रतिदिन हजारों वाहन यहां से गुजरते हैं। वाहन खराब होने या दुर्घटना की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति कहीं संपर्क नहीं कर पाता है। यह वन्यजीव बहुल क्षेत्र है।

मैंने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री आदरणीय रवि शंकर प्रसाद जी से भी इस समस्या के तत्काल समाधान हेतु अनुरोध किया है। साथ ही मैंने बीएसएनएल, रिलायंस जियो व एयरटेल के अधिकारियों से भी बात की है।

मैंने मंत्री जी से यह भी निवेदन किया है की स्थाई रूप से मोबाइल टावर की स्थापना होने तक वैकल्पिक रूप में इस क्षेत्र में संचार सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि नागरिकों को बड़ी राहत मिल सके। उत्तराखंड के विषय मे सदैव सकारात्मक भाव रखने वाले संचार मंत्री ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र  ही इस क्षेत्र में संचार सुविधा हेतु कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे