उत्तराखंड | कोविड कर्फ्यू पर बड़े फैसले का दिन, हो रही है ये तैयारी ? जानिए

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | कोविड कर्फ्यू पर बड़े फैसले का दिन, हो रही है ये तैयारी ? जानिए

Tirath Lockdown

वहीं कोरोना के नए डेल्टा स्वरूप के खतरे को देखते हुए सरकार बाहरी राज्यों के लोगों के राज्य में प्रवेश को लेकर कोई ढील देने को तैयार नहीं है इसलिए कर्फ्यू के दौरान जो बंदिशें बनी हुई हैं, उन्हें जारी रखा जाएगा।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना के लगातार कम होते मामलों के बीच उत्तराखंड से बड़ी ख़बर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू को फिलहाल छह जुलाई तक बढ़ाया जाएगा। हालांकि तीरथ सरकार कोविड कर्फ्यू में कुछ और रियायत देने जा रही है।

सरकार प्रदेश में बाजार शाम सात बजे तक खोलने की तैयारी में है और साथ ही वीकेंड पर राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों को खोलने का भी निर्णय हो सकता है।

वहीं कोरोना के नए डेल्टा स्वरूप के खतरे को देखते हुए सरकार बाहरी राज्यों के लोगों के राज्य में प्रवेश को लेकर कोई ढील देने को तैयार नहीं है इसलिए कर्फ्यू के दौरान जो बंदिशें बनी हुई हैं, उन्हें जारी रखा जाएगा।

पर्यटन कारोबार को कोविड कर्फ्यू के प्रभाव से बचाने के लिए राज्य सरकार प्रमुख पर्यटक स्थलों को वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के लिए खोल सकती है। मसूरी, नैनीताल, लैंसडौन, ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, स्वर्गाश्रम, टिहरी झील समेत अन्य पर्यटक स्थलों को सशर्त खोलने की अनुमति देने पर विचार होगा।

मिल रही जानकारी के अनुसार सरकार अभी सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल गतिविधियों, मनोरंजन, शैक्षिक व सांस्कृतिक समारोह और ऐसे सभी आयोजन जिनमें बड़ी तादाद में भीड़ जुटने की संभावना हो, को खोलने पर विचार नहीं करेगी। साथ ही सभी प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थानों को खोलने का भी सरकार का अभी कोई इरादा नहीं है।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि बेशक कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं, लेकिन संक्रमण का खतरा अभी नहीं टला है। हमें सावधानी से निर्णय लेने हैं। इसलिए कोविड कर्फ्यू को जारी रखा जाएगा। हालांकि इसमें कुछ और राहत दी जा सकती है। रविवार को इस संबंध में निर्णय ले लिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे