उत्तराखंड | जनसंख्या नियंत्रण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | जनसंख्या नियंत्रण पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान

Pushkar_Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वस्थ एवं सुंदर परिवार की संकल्पना को साकार करने के लिए सभी से जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में पहल करने की अपेक्षा की है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) 11 जुलाई को हर साल पूरी दुनिया 'विश्‍व जनसंख्‍या दिवस' के रूप में मनाती है। सन 1987 में 11 जुलाई को वह दिन था जब दुनिया ने समझा क‍ि बढ़ती आबादी पर नियंत्रण बहुत जरूरी है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने हर साल इस दिन को 'विश्‍व जनसंख्‍या दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की। तभी से हर साल इस दिन लोगों को जनसंख्‍या नियंत्रण को लेकर जागरुक क‍िया जाता है।

भारत की जनसंख्या की  बात करें तो दुनिया की करीब 7.8 अरब आबादी में से 17.5% हिस्‍सा भारत का है। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया है।  


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वस्थ एवं सुंदर परिवार की संकल्पना को साकार करने के लिए सभी से जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में पहल करने की अपेक्षा की है।

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा के साथ ही अन्य आधारभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए इस दिशा में जन जागरूकता एवं सहभागिता पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इससे हम असंतुलन की स्थिति से बचाव तथा कुपोषण से मुक्ति पाने में भी सफल हो सकेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे