उत्तराखंड | कोरोना का खतरा बढ़ा, दो इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील, बढ़ी सख्ती

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | कोरोना का खतरा बढ़ा, दो इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील, बढ़ी सख्ती

उत्तराखंड | कोरोना का खतरा बढ़ा, दो इलाके कंटेनमेंट जोन में तब्दील, बढ़ी सख्ती


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक लाख तक पहुंच गईह है। वहीं देहरादून में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है।

रविवार को देहरादून दिले के दो एरिया कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिए गए। देहरादून के नेहरू कॉलोनी का एक इलाका और ऋ षिकेश के गुमानीवाला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इन इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इलाके में आफिस, बैंक, दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी साथ ही एक्टिव सर्विलांस किया जाएगा।

आपको बता दें कि रविवार को उत्तराखंड में 366 पॉजिटिव केस आये हैं। जिसमें देहरादून, टिहरी, हरिद्वार जिलों में सबसे ज्यादा केस देखने को मिले। देहरादून में 167, हरिद्वार में 59, जबकि टिहरी में 54 पॉजिटिव केस आये हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे