उत्तराखंड | 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, कल आवेदन की आखिरी तारीख

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, कल आवेदन की आखिरी तारीख

Jobs

आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों पर 800 से अधिक नौकरियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 6 जुलाई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में निकली सरकारी नौकरियों के लिए अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है तो सारे काम छोड़कर आज ही ये काम कर लीजिए क्योंकि 19 अगस्त आवेदन की आखिरी तारीख है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों पर 800 से अधिक नौकरियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 6 जुलाई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

अगर आपने आवेदन नहीं किया है तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के जरिए 19 अगस्त 2021 यानि कल तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर हो रही भर्ती-

केमिस्ट के 13 पद, ग्रेजुएट असिस्टेंट के 2 पद,  मॉनिटरिंग असिस्टेंट के 8 पद, लैब असिस्टेंट के 103 पद, एनवारनमेंटल सुपरवाइजर के 291 पद, विभिन्न निगमों/ निकायों/ पंचायतों के अंतर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के 291 पद, , उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत वैज्ञानिक सहायक के 5 पद, कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मेसिस्ट के 8 पद सहित कुल 857 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

12वीं पास करें आवेदन-

अधिकतर पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता साइंस स्ट्रीम से12वीं पास निर्धारित की गई है। वहीं कई पदों के लिए बीएससी अधिकत शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

आयु सीमा-

विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जुलाई 2020 से की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे