उत्तराखंड | शिक्षण संस्थाओं और छात्रों के लिए जारी हुए नए निर्देश, जानिए

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | शिक्षण संस्थाओं और छात्रों के लिए जारी हुए नए निर्देश, जानिए

उत्तराखंड | शिक्षण संस्थाओं और छात्रों के लिए जारी हुए नए निर्देश, जानिए

राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक राज्य अवस्थित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान-प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, बोडिंग, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेकनिक, आई.टी.आई, कोचिंग इंस्टीट्यूट, राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय भी बन्द रहेंगे।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक राज्य अवस्थित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान-प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, बोडिंग, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेकनिक, आई.टी.आई, कोचिंग इंस्टीट्यूट, राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय भी बन्द रहेंगे।

इसके साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन कार्य सम्पादित किये जायेंगे। साथ ही ऐसे छात्र-छात्रायें जो TOEFL/IELTS अथवा अन्य किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परिक्षाओं में प्रतिभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं, उन्हें आवागमन की छूट प्रदान की जायेगी। बशर्ते छात्र-छात्राओं को सम्बन्धित परीक्षा का एडमिट कार्ड व आईडी प्रूफ अपने साथ रखना अनिवार्य होगा।

उत्तराखण्ड राज्य में कोविङ-19 संक्रमण के मामलों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु पूर्व में पारित आदेश संख्या-68/USDMA/792(2020) दिनांक 20 अप्रैल, 2021 के कतिपय बिन्दुओं को निम्नवत् पढ़ा जाये..

4. उक्त आदेश के बिन्दु संख्या-05 में राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक राज्य अवस्थित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान-प्राथमिक, जूनियर, हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, बोडिंग, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेकनिक, आई.टी.आई, कोचिंग इंस्टीट्यूट, राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय भी बन्द रहेंगे। साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

5. उक्त आदेश के बिन्दु संख्या-08 एवं 09 में राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों के आवागमन एवं होम आईसोलेशन हेतु उत्तराखण्ड स्मार्ट सिटी के पोर्टल http://smartcitydehradun .uk.gov.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

6. उक्त आदेश के बिन्दु संख्या-07 में उल्लिखित उप बिन्दु संख्या- (a) से (e) तक यथावत रहेंगे।

अतिरिक्त बिन्दुओं को और सम्मिलित किया जाता है

f) होम डिलीवरी सेवाओं में लगे कार्मिकों को आवाजाही की छूट रहेगी।

g) ऐसे छात्र-छात्रायें जो TOEFL/IELTS अथवा अन्य किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परिक्षाओं में प्रतिभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं, उन्हें आवागमन की छूट प्रदान की जायेगी। बशर्ते, छात्र-छात्राओं को तद्सम्बन्धित परीक्षा का एडमिट कार्ड व आईडी प्रूफ अपने साथ रखना अनिवार्य होगा। उपर्युक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

उत्तराखंड में क्या है कोरोना का स्थिति ?

गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना के 3998 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 138010 पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। राजधानी देहरादून में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 1564 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 666 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 434 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 523 केस मिले हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे