उत्तराखंड | अब सामने आया केम्प्टी फॉल का नया वीडियो, यकीन करना मुश्किल

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | अब सामने आया केम्प्टी फॉल का नया वीडियो, यकीन करना मुश्किल

Kempty Fall

सोमवार को प्रशासन की इस सख्ती का असर साफ देखा गया और केम्प्टी फॉल से जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि यह वहे केम्प्टी फॉल है, जहां वायरल वीडियो में हजारों लोग मस्ती करते हुए कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए थे।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मसूरी के कैम्पटी फॉल का वीडियो वायरल होने के बाद अब बड़ा फैसला लिया गया है। प्रशासन के नए दिशा निर्देश जारी किए थे है अब केम्प्टी फॉल में एक बार में केवल 50 पर्यटकों को जाने की अनुमति होगी। इतना ही नहीं एक पर्यटक आधे घंटे से ज्यादा वहां नहीं रुक पाएगा।

सोमवार को प्रशासन की इस सख्ती का असर साफ देखा गया और केम्प्टी फॉल से जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि यह वहे केम्प्टी फॉल है, जहां वायरल वीडियो में हजारों लोग मस्ती करते हुए कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए थे।

शुक्रवार को केम्प्टी फॉल के वीडियो में प्रशासन की सख्ती के बाद सिर्फ कुछ ही पर्यटक नजर आए जबकि कुछ दिन पहले केम्प्टी फॉल की तस्वीरें कोरोना के लिहाज से बेहद डरावनी थी। इन तस्वीरोंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था और सोशल मीडिया में यह वीडियो आग की तरह वायरल हो गया था।

अब कम से कम राहत की बात है कि केम्प्टी फॉल की तस्वीरें डरा नहीं रही है। वहीं उत्तराखंड पोस्ट भी सभी दर्शकों से अनुरोध करता है कि अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क जरुर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरुर करें। कोरोना के केस कम जरुर हुए हैं लेकिन कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और हमारी लापरवाही तीसरी लहर के संभावित खतरे को बढ़ा सकती है और हम सबकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे