उत्तराखंड | PM मोदी के आगमन पर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात में जनता को नहीं होगी परेशानी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | PM मोदी के आगमन पर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात में जनता को नहीं होगी परेशानी

Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रस्तावित दौरे को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रस्तावित दौरे को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान डीजीपी ने निम्न निर्देश दिये-

  • एयरपोर्ट जौलीग्रांट, हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल एम्स ऋषिकेश की सुरक्षों मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाये।
  • यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि वीवीआईपीफ्लीट में लगे वाहन सही स्थिति में हो तथा चालकों का चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण समय से करा लिया जाये।
  • जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलर से समन्वय स्थापित कर लिया जाये।
  • वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता को कम दिक्कत हो और सुरक्षा के मानक अपनी जगह बने रहे इसको लेकर यातायात प्लान बनाया जाये।
  • वीवीआईपी ड्यूटी के लिए जारी कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये।
  • कार्यक्रम स्थल के अन्दर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश कराया जाये।
  • कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन उपकरणों की भी पर्याप्त व्यवस्था हो।
  • ब्रीफिंग एवं रिहर्सल समय से कराने हेतु निर्देशित किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे