उत्तराखंड | तीरथ कैबिनेट की दूसरी बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | तीरथ कैबिनेट की दूसरी बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

उत्तराखंड | तीरथ कैबिनेट की दूसरी बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

उत्तराखंड में तीरथ सरकार में विभागों का बंटवारा होने के बाद गुरूवार को कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ये बैठक सचिवालय में शाम साढ़े पांच बजे होगी।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में तीरथ सरकार में विभागों का बंटवारा होने के बाद गुरूवार को कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ये बैठक सचिवालय में शाम साढ़े पांच बजे होगी।

माना जा रहा है कि तीरथ कैबिनेट की इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड और उपनल कर्मचारियों से जुड़े मसलों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की सेवा नियमावली से जुड़े प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकते हैं। इससे पहले यह बैठक बुधवार को ही होनी थी, लेकिन बाद में इस बैठक को स्थगित कर दिया गया था। 

आपको बता दें कि तीरथ कैबिनेट की यह दूसरी बैठक है। पहली बैठक बीते शुक्रवार को हुई थी। इस बैठक में ही दो महत्वपूर्ण निर्णय लेकर लोगों को बड़ी राहत दी गई थी। लॉकडाउन के दौरान कोविड महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज मुकदमों को सरकार ने वापस लेने का फैसला किया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे