उत्तराखंड | कोरोना के कहर के बीच क्या बंद होंगे स्कूल ? शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | कोरोना के कहर के बीच क्या बंद होंगे स्कूल ? शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

उत्तराखंड | कोरोना के कहर के बीच क्या बंद होंगे स्कूल ? शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में अभी 6 से 12 वीं तक के स्कूल खुले हुए हैं और 15 अप्रेल से कक्षा एक से 12वीं तक स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब कोरोना के केस बढ़ने पर केन्द्र सरकार की गाईडलाईन पर ही उचित निर्णय लिया जाएगा।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि स्कूलों में कोरोना संबंधी एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद कोरोना के केस कम होने पर प्रदेश के स्कूल खोलने के आदेश किये थे और हम सख्ती से कोविड की गाइडलाइन का पालन करवा रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में अभी 6 से 12 वीं तक के स्कूल खुले हुए हैं और 15 अप्रेल से कक्षा एक से 12वीं तक स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब कोरोना के केस बढ़ने पर केन्द्र सरकार की गाईडलाईन पर ही उचित निर्णय लिया जाएगा। मतलब अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो एक बार फिर से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा सकता है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे