उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

आपको बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पूरे दिन बादल छाये रहे तो पहाड़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज ठीक नहीं रहेगा। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग के असार प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाये रहेंगे, साथ ही कुछ जगह आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा चलने की भी संभावना है।

बड़ी ख़बर | मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए सीट छोड़ने को तैयार हैं ये विधायक, जानिए वजह

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य जिलों में कुछ जगह बारिश होने का अनुमान है। तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। इसके अलावा नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत के कई स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। 

आपको बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पूरे दिन बादल छाये रहे तो पहाड़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे