ज़ायका उत्तराखंड का : ऐसे तैयार होता है स्वादिष्ट ‘सिंगल’

  1. Home
  2. Mera Uttarakhand
  3. Uttarakhand-Dishes

ज़ायका उत्तराखंड का : ऐसे तैयार होता है स्वादिष्ट ‘सिंगल’

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के कुमाऊं का पारंपरिक व्यंजन है सिंगल। वैसे तो इसे आप कभी भी बना सकते हैं पर दीवाली और होली जैसे त्योहारों पर और शादी-ब्याह में इसे खास तौर पर बनाया जाता है। बनाने में बेहद आसान सिंगल खाने में भी उतना ही स्वादिष्ट होता है। तो आइए आज ‘उत्तराखंड का ज़ायका’


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड के कुमाऊं का पारंपरिक व्‍यंजन है सिंगल। वैसे तो इसे आप कभी भी बना सकते हैं पर दीवाली और होली जैसे त्‍योहारों पर और शादी-ब्‍याह में इसे खास तौर पर बनाया जाता है। बनाने में बेहद आसान सिंगल खाने में भी उतना ही स्वादिष्ट होता है। तो आइए आज ‘उत्तराखंड का ज़ायका’ में हम आपको सिंगल बनाना बताते हैं। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भीकर सकते हैं)

सामग्री

  • 1 कप सूजी
  • 1 कप दही
  • 1/2 कप घी
  • 1 कप चीनी
  • 1/2 कप दूध
  • 1 केला
  • तलने के लिए तेल

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भीकर सकते हैं)

विधि

एक बर्तन में सारी सामग्री मिलाएं। इस घोल को तब तक चम्‍मच या हाथ से चलाते रहें जब तक कि वह स्‍मूद न हो जाए।
अब इस घोल को एक घंटे के लिए किनारे रख दें।
अब एक दूध की थैली में घोल भरें और ऊपरी हिस्‍सा रबर बैंड से बांध दे।
अब थैली के एक कोने में छोटा छेद कर लें।
अब एक कढ़ाही में तेल गरम करें।
अब गरम तेल में थैली की मदद से जलेबी के आकार के सिंगल बनाकर फ्राई करें।
सुनहरा भूरा होने तक सिंगल फ्राई करें।
गरमागरम या ठंडा सर्व करें।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भीकर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे