छत पर पालने में सो रहे 2 माह के मासूम को बंदर ने छत से नीचे फेंका, मौत से घर में कोहराम

  1. Home
  2. Country

छत पर पालने में सो रहे 2 माह के मासूम को बंदर ने छत से नीचे फेंका, मौत से घर में कोहराम

monkey

बांदा जिले से बहुत दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां तिंदवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छापर गांव में मंगलवार की शाम उत्पाती बंदरों ने अपने घर की छत में सो रहे 2 माह के मासूम बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्‍चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


बांदा (उत्तराखंड पोस्ट) बांदा जिले से बहुत दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां तिंदवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छापर गांव में मंगलवार की शाम उत्पाती बंदरों ने अपने घर की छत में सो रहे 2 माह के मासूम बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्‍चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम छापर निवासी विश्वेश्वर वर्मा का 2 माह का पुत्र अभिषेक मंगलवार की शाम छत के खपरैल दार बरामदे के नीचे सो रहा था। तभी वहां चार-पांच बंदरों का झुंड आ गया। जब कामकाज में जुटे परिजनों की नजर बंदरों पर पड़ी तो उन्होंने बंदरों को भगाना शुरू किया। इसी बीच एक बंदर ने पालने में सो रहे बच्चे को उठा लिया और इसके बाद छत से नीचे फेंक दिया।

 

घर के लोगों में चीख पुकार मच गई। बच्चे को उठाकर फौरन डॉक्टर के पास ले गए, डॉक्टर ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

 

बता दें कि इस गांव में पिछले कई महीनों से बंदरों का आतंक व्याप्त है। इस सिलसिले में ग्रामीणों ने वन विभाग को अवगत भी कराया था लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 माह में गांव के एक दर्जन लोग बंदरों के हमले में घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वन विभाग की टीम को गांव भेजकर इन आवारा बंदरों को पकड़ा जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे