बिजली के बिल का मैसेज आया और खाते से ऐसे उड़ गए 1 लाख 68 हजार रुपये

  1. Home
  2. Country

बिजली के बिल का मैसेज आया और खाते से ऐसे उड़ गए 1 लाख 68 हजार रुपये

Cash

इन दिनों लोगों के मोबाइल में बिजली बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काट दिए जाने की चेतावनी वाले मैसेज आ रहे हैं। अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है या भविष्य में आए तो सावधान रहएगा और उस पर गलती से भी क्लिक मत कीजिएगा।


 

नागपुर (उत्तराखंड पोस्ट) इन दिनों लोगों के मोबाइल में बिजली बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काट दिए जाने की चेतावनी वाले मैसेज आ रहे हैं। अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है या भविष्य में आए तो सावधान रहएगा और उस पर गलती से भी क्लिक मत कीजिएगा।

ये भी देखें- 50 फीट ऊंचाई से अचानक नीचे गिरा ड्रॉप टॉवर झूला, कमजोर दिल वाले न देखें हादसे का वीडियो

दरअसल महाराष्ट्र के नागपुर में सरकारी कोयला कंपनी के एक कर्मचारी को बिजली बिल के बारे में फर्जी मैजेस आया था जिसके बाद उससे 1.68 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई।

पुलिस के मुताबिक, 46 साल का शख्स का नाम राजेशकुमार अवाधिया है, जिसके पास 29 अगस्त को मोबाइल पर मैसेज मिला कि पेमेंट ना करने के चलते उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

इस मैसेज में एक एप्लिकेशन का लिंक भी शेयर किया गया था। राजेश कुमार ने पुलिस को बतया, जैसे ही उसने उस लिंक पर किल्क किया उसके अकाउंट से 1.68 लाख रुपये निकल गए। भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे