बड़ी खबर | कोरोना के कहर के बीच JEE मेन की परीक्षा टली

  1. Home
  2. Country

बड़ी खबर | कोरोना के कहर के बीच JEE मेन की परीक्षा टली

बड़ी खबर | कोरोना के कहर के बीच JEE मेन की परीक्षा टली

अब एक और बड़ी खबर सामने आयी है। कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस कहर जारी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसी दौरान 1501 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।

कोरोना के प्रकोप ने परीक्षाओं को प्रभावति किया है। अब एक और बड़ी खबर सामने आयी है। कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि यह परीक्षा 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब इन तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी। अप्रैल में होने वाली परीक्षा JEE Main’s का तीसरा अटैम्पट था लेकिन महामारी की वजह से अब ये परीक्षा प्रभावित हो गई है।

बता दें कि लगभग छह लाख छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले हैं। मार्च के अटैम्पट में परीक्षा में 6,19,638 छात्र शामिल हुए थे, जबकि फरवरी के अटैम्पट में 6.52 लाख उम्मीदवारों ने उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे