कोरोना का कहर, देश में एक दिन में आए 4 लाख नए केस, इतने लोगों की हुई मौत

  1. Home
  2. Country

कोरोना का कहर, देश में एक दिन में आए 4 लाख नए केस, इतने लोगों की हुई मौत

कोरोना का कहर, देश में एक दिन में आए 4 लाख नए केस, इतने लोगों की हुई मौत

देशभर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में पहली बार कोरोना के चार लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 4,01,993 नए कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 2,99,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में पहली बार कोरोना के चार लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 4,01,993 नए कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 2,99,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड के 62,919 नए मामले सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। संक्रमण के नए मामले गुरुवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में 375 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इन्हीं 24 घंटों में 25,288 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 16147 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5654 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 186772 पहुंच गई है। वहीं 122 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे