देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में फिर मिले इतने केस, 3400 से ज्यादा की मौत

  1. Home
  2. Country

देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में फिर मिले इतने केस, 3400 से ज्यादा की मौत

देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में फिर मिले इतने केस, 3400 से ज्यादा की मौत

देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3 लाख 69 हजार 230 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 3,421 लोगों की कोरोना से जान गई है. वहीं, सोमवार को 2.99 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3 लाख 69 हजार 230 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 3,421 लोगों की कोरोना से जान गई है. वहीं, सोमवार को 2.99 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 2 लाख 75 हजार 543 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख 22 हजार 666 हो गई है। अब तक 1.62 करोड़ लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 लाख 44 हजार 548 हो गई है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 48,621 नए मामले सामने आए। 567 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 47,71,022 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 70,851 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां 6,56,870 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मुंबई में रविवार को 2,662 नए मरीज मिले और 78 लोगों की मौत हुई।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 18,043 नए मामले सामने आए, 448 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 12,12,989 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 17,414 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 29,192 नए मामले सामने आए, 288 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 13,42,413 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 13,447 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां 2,85,832 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5,403 नए मामले सामने आए। 128 लोगों की मौत हुई। अब तक यहां 1,97,023 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 2,930 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल यहां 55,436 मरीजों का इलाज चल रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे