सुबह हो गई मौत, शाम को प्रधान पद का चुनाव जीतने की आई ख़बर

  1. Home
  2. Country

सुबह हो गई मौत, शाम को प्रधान पद का चुनाव जीतने की आई ख़बर

सुबह हो गई मौत, शाम को प्रधान पद का चुनाव जीतने की आई ख़बर

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक हो गई है। हर दिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में तीन लाख 68 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3 हजार 417 मरीजों की मौतें हो गई। वहीं तीन लाख 732 लोगों ने कोरोनो को हराया।


देवरिया (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक हो गई है। हर दिन रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में तीन लाख 68 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3 हजार 417 मरीजों की मौतें हो गई। वहीं तीन लाख 732 लोगों ने कोरोनो को हराया।

इस बीच एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। उत्तर प्रदेश में देवरिया के भागलपुर के ग्राम पंचायत कपूरी एकौना की प्रधान पद की उम्मीदवार विमला की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, लेकिन शाम को जब चुनाव परिणाम आया तो उन्हें जीत मिली। विमला की मौत से गांव में मातम पसर गया है।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत कपूरी एकौना का प्रधान पद महिला सीट के लिए आरक्षित कर दिया गया था। इस ग्राम पंचायत से पांच महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें विमला देवी उम्र 55, चंदा देवी, शोभा देवी, आशा देवी, सर्वप्रभा देवी ने भाग्य आजमाया था। इसमें समाजसेवी राम मनोहर त्रिपाठी की पत्नी विमला देवी की शनिवार की रात अचानक तबीयत खराब हुई जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। उन्हें सांस लेने दिक्कत हो रही थी। उन्हें ऑक्सीजन दिया गया लेकिन सुबह तक उनकी स्थिति नाज़ुक बनी रही और अंत मे विमला ने दम तोड़ दिया। बता दें कि विमला देवी को 556 वोट मिले थे जबकि 348 मत पाकर सर्वप्रभा देवी दूसरे नंबर रहीं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे