कोरोना की रफ्तार हुई कम, लगातार दूसरे दिन 3 लाख से कम केस, लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी ज्यादा

  1. Home
  2. Country

कोरोना की रफ्तार हुई कम, लगातार दूसरे दिन 3 लाख से कम केस, लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी ज्यादा

कोरोना की रफ्तार हुई कम, लगातार दूसरे दिन 3 लाख से कम केस, लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी ज्यादा

भारत में कोरोना का कहर के बीच आज राहत देने वाली खबर सामने आयी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4329 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर के बीच आज राहत देने वाली खबर सामने आयी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4329 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 हो गई है। कोरोना के डर चिंता के बीच अच्छी खबर ये है कि चार लाख 22 हजार 436 लोग ठीक हुए हैं, मतलब कोरोना से स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,314 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गयी है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 5,00,825 हो गयी है। जिले में संक्रमण से 49 और लोगों की मौत हो गयी।

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 4524 नए मामले सामने आए, जोकि पांच अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम नए मामले हैं। पांच अप्रैल को संक्रमण के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से 340 मरीजों की मौत हुई।

उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 3719 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 291005 पहुंच गई है। वहीं 136 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई। 

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस-  2,63,533 
  • बीते 24 घंटे में कुल डिस्चार्ज हुए मरीज  - 4,22,436
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 4,329
  • कुल केस- दो करोड़ 52 हजार 28 हजार 996
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512
  • कुल मौत- दो लाख 78 हजार 719
  • कुल एक्टिव केस- 33 लाख 53 हजार 765
  • कुल टीकाकरण- 18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 149

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे