आज की बड़ी ख़बर | कोरोना के तांडव के बीच पीएम मोदी करेंगे 3 बड़ी बैठकें, होगा बड़ा फैसला!

  1. Home
  2. Country

आज की बड़ी ख़बर | कोरोना के तांडव के बीच पीएम मोदी करेंगे 3 बड़ी बैठकें, होगा बड़ा फैसला!

आज की बड़ी ख़बर | कोरोना के तांडव के बीच पीएम मोदी करेंगे 3 बड़ी बैठकें, होगा बड़ा फैसला!

पीएमओ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह नौ बजे कोविड-19 के मसले पर एक आंतरिक बैठक करेंगे। वहीं, दस बजे वह कोविड-19 को लेकर प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.14 लाख के पार कर गया और 24 घंटे में कोरोना ने 2104 मरीजों की जान ले ली। वहीं देश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर महामारी को लेकर हालात की समीक्षा के लिए तीन प्रमुख बैठकें करेंगे। मोदी कोरोना का सर्वाधिक खतरा झेल रहे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रणनीति बनाएंगे।

पीएमओ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह नौ बजे कोविड-19 के मसले पर एक आंतरिक बैठक करेंगे। वहीं, दस बजे वह कोविड-19 को लेकर प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।

मुख्यमंत्रियों की समस्याएं जानकर उसका निदान भी प्रधानमंत्री मोदी बताएंगे। वहीं दोपहर साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी ऑक्सीजन संकट को लेकर भी बैठक करेंगे। इस दौरान वह देशभर के प्रमुख ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।

आपको बता दें कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि 24 घंटे में अब तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यो में गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन का संकट भी पैदा हो गया है। इसे देखते हुए अब प्रधानमंत्री मोदी लगातार बैठकें लेकर हालात को सुधारने में जुटे हैं।

देश में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,30,965 हो गई है। दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। दूसरी ओर, अनेक अस्पतालों के ऑक्सीजन की कमी का सामना करने के बीच केंद्र ने चिकित्सीय ऑक्सीजन का निर्बाध उत्पादन और आपूर्ति तथा निर्बाध परिवहन का राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कड़ा आदेश दिया।

क्या है रज्यों का हाल ?

महाराष्ट्र में भी पिछले 24 घंटे में 67,013 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 62,298 मरीज ठीक भी हुए हैं हालांकि 568 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी 40,94,840 संक्रमित केस हैं जिसमें 6,99,858 एक्टिव हैं तो 33,30,747 मरीज ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 7410 नए केस आए हैं जबकि इससे ज्यादा लोग 8090 लोग ठीक हुए हैं। 75 लोगों की मौत भी हो गई।  पुणे में भी कोरोना के 9,841 नए केस सामने आए, जबकि 115 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 306 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग पॉजिटिव हो गए। दिल्ली में आज 26,169 नए केस सामने आए तो 19,609 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में अब कुल 9,56,348 केस दर्ज हो चुके हैं। दिल्ली में 9,56,348 संक्रमित लोगों में से 8,51,537 मरीज ठीक हो चुके हैं तो अब तक कुल 13,193 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल अभी 91,618 एक्टिव केस हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,379 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 195 मरीजों की मौत हो गई। राजधानी लखनऊ में 5,239 नए केस दर्ज किए गए। प्रयागराज में जहां 2013 तो वाराणसी में 1813 मामले सामने आए। तो वहीं गाजियाबाद में 1,023 नए पॉजिटिव केस (8 मौत) सामने आए तो नोएडा में 530 पॉजिटिव केस जबकि 11 लोगों की मौत हो गई।

 

 उत्तराखंड की बात करें तो गुरुवार को कोरोना के 3998 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 138010 पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।


राजधानी देहरादून में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 1564 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 666 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 434 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 523 केस मिले हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे