कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में धमाका, 82 लोगों की मौत

  1. Home
  2. International

कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में धमाका, 82 लोगों की मौत

कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में धमाका, 82 लोगों की मौत

रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह धमाका हुआ और वहां आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इब्न अल-खतीब अस्पताल के कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। इराक के प्रधानमंत्री ने इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया।


इराक (उत्तराखंड पोस्ट) पूरी दुनिया में कोरोना के कहर के बीच बड़ी खबर इराक से मिल रही है। इराक में ऑक्सीजन को लेकर ही एक ऐसा हादसा हुआ है जिसने 82 लोगों की जान ले ली है। दरअसल वहां एक कोविड अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में हुए विस्फोट में 82 लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे में 110 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इराक के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक राजधानी बगदागद के इब्न अल-खतीब कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में भीषण धमाका हुआ। इससे वहां उपचार करा रहे 82 मरीजों की मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि वहां की मीडिया और आंतरिक मंत्रालय के मंत्री ने भी की है।

रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह धमाका हुआ और वहां आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इब्न अल-खतीब अस्पताल के कोरोना वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। इराक के प्रधानमंत्री ने इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया।

कोविड अस्पताल में वहां जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय कोरोना वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित कम से कम 28 मरीज वेंटिलेटर पर थे। यह जानकारी इराक के स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग के प्रवक्ता अली अल-बयाती ने दी।

हादसे का जो वीडियो सामने आया है उसमें दमकलकर्मियों को आग बुझाते हुए और मरीजों को उनके रिश्तेदारों द्वारा वहां से निकालने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। इराक के अस्पतालों को दशकों के संघर्ष और अशांति के कारण, दवाओं और अस्पताल में बेड की कमी से जूझना पड़ रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे