कोरोना के नए वैरिएंट पर क्या असरदार है वैक्सीन ? स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

  1. Home
  2. International

कोरोना के नए वैरिएंट पर क्या असरदार है वैक्सीन ? स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

कोरोना के नए वैरिएंट पर क्या असरदार है वैक्सीन ? स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण पूरी भारत समेत पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। कोविड-19 (Covid-19) का वायरस तेजी से अपना स्वरूप बदल रहा है और इसके नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं।


न्यूयार्क (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण पूरी भारत समेत पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। कोविड-19 (Covid-19) का वायरस तेजी से अपना स्वरूप बदल रहा है और इसके नए-नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं।

इस बीच सवाल उठ रहा है कि क्या नए वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन (Corona Vaccine) असरदार है। न्यूयॉर्क स्थित राकफेलर यूनिवसिर्टी की स्टडी में इस बात को लेकर खुलासा हुआ है।

जी मीडिया की खबर के अनुसार न्यूयॉर्क स्थित राकफेलर यूनिवसिर्टी के वैज्ञानिकों ने फाइजर/मार्डना (Pfizer/Moderna) का टीका लगा चुके 417 लोगों पर शोध किया है। इनमें से एक महिला टीके की दूसरी डोज लेने के 19 दिन बाद और दूसरी महिला 36 दिनों के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं। यह शोध न्यू इग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है।

शोधकर्ताओं ने इन दो महिलाओं की जांच की और दोनों में पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रीलाइजिंग एंटीबाडीज पाई गई। इसका मतलब है कि वैक्सीन सही काम कर रही। रिसर्च में यह भी पाया गया कि वैक्सीन यूके वैरिएंट एवं न्यूयॉर्क वैरिएंट के खिलाफ लड़ने में कारगर हैं।

इसके अलावा महिलाओं में कोरोना वायरस के वैरिएंट की जांच की गई और दोनों में अलग-अलग वैरिएंट पाए गए। एक महिला से मिले वायरस में E484 और दूसरी में T95I, DEL 142-144 व D 614G तीन म्यूटेशन पाए गए। वैज्ञानिकों ने इस नए वेरिएंट की जीनोम सिक्वेंसिंग की और उसके आधार पर जो आरंभिक नतीजा निकाला है। वह यह दर्शाता है कि ये वेरिएंट यूके एवं न्यूयॉर्क वैरिएंट के संयोजन का नतीजा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे