करोड़ों पेंशनर्स को मिलने लगी ये खास सुविधाएं, आप भी एक क्लिक में जानिए

  1. Home
  2. Kaam ki Baat

करोड़ों पेंशनर्स को मिलने लगी ये खास सुविधाएं, आप भी एक क्लिक में जानिए

EPFO

कर्मचारी भविष्य निधी संगठन (EPFO) ने पेंशनर्स की सहूलियत के लिए कई सुविधाएं शुरू की हैं। कर्मचारी भविष्य निधी संगठन ने हाल ही में एक और जानकारी साझा की है। इसमें बताया गया है कि पेंशनर्स (Pensioners) को क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कर्मचारी भविष्य निधी संगठन (EPFO) ने पेंशनर्स की सहूलियत के लिए कई सुविधाएं शुरू की हैं। कर्मचारी भविष्य निधी संगठन ने हाल ही में एक और जानकारी साझा की है। इसमें बताया गया है कि पेंशनर्स (Pensioners) को क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं।

पेंशनर्स को मिलने वाली सुविधाएं

पेंशन क्लेम को ऑनलाइन जमा करना। पेंशनर्स EPFO मेंबर पोर्टल या UMANG ऐप के जरिए भी क्लेम जमा कर सकते हैं।

पेंशन पासबुक को ऑनलाइन देखना।

डिजी-लॉकर से पेंशन भुगतान आदेश (PPO) डाउनलोड करना।

मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना।


फेस ऑथेंटिफिकेशन के जरिए जीवन प्रमाणपत्र (
Life Certificate) बनवाने का प्रोसेस।

इंटरनेट के साथ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के 5 मेगा पिक्सल का कैमरा यूज करें।

पेंशन डिस्बर्सिंग अथॉरिटी पर आधार नंबर रजिस्टर्ड रखें।

AadharFaceRd App डाउनलोड कर लें।

https://jeevanpramaan.gov.in/package/download से जीवन प्रमाण फेस अप्लीकेशन डाउनलोड कर लें। उसके बाद ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन और ऑपरेटर का फेस स्कैन करें

पेंशनर्स अपनी डीटेल्स भरें।

फ्रंट कैमरा से फोटो कैप्चर करके सबमिट कर दें।

EPFO सदस्यों को मिलती है सहूलियतें

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों के लिए EPF और EPS स्कीम की सुविधा उपलब्ध कराता है। EPF के तहत रिटायरमेंट पर एक रिटायरमेंट फंड मिलता है, जबकि EPS स्कीम में रिटायरमेंट पर एक निश्चित रकम बतौर पेंशन हर महीने सदस्यों को मिलती है।

EPF अकाउंट में इम्‍प्‍लॉई की बेसिक सैलरी और डियरनेस अलाउंस (महंगाई भत्‍ते) का 12-12% जमा होता है लेकिन, एम्‍प्‍लॉयर की 12% की रकम दो हिस्‍सों में जमा होती है। एम्‍प्‍लॉयर के 12 % कंट्रीब्‍यूशन में से 8.33% रकम इम्‍प्‍लॉई पेंशन अकाउंट में जमा होती है और शेष 3.67% रकम ही EPF अकाउंट में जाती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे