धनतेरस | ऐसे करें भगवान धन्वंतरि की पूजा, कृपा करेंगे कुबेर

  1. Home
  2. Uttarakhand

धनतेरस | ऐसे करें भगवान धन्वंतरि की पूजा, कृपा करेंगे कुबेर

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] इस साल 05 नवंबर को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा। कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर जब ग्रहों और नक्षत्रों का अद्धुत संयोग बनता है, तब धनतेरस की पूजा होती है। इससे कुबेर प्रसन्न होते हैं और धन-संपत्ति और वैभव का वरदान देते हैं। ये वो पूजा है जिससे देवताओं के वैद्य धनवंतरि


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] इस साल 05 नवंबर को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा। कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर जब ग्रहों और नक्षत्रों का अद्धुत संयोग बनता है, तब धनतेरस की पूजा होती है। इससे कुबेर प्रसन्न होते हैं और धन-संपत्ति और वैभव का वरदान देते हैं। ये वो पूजा है जिससे देवताओं के वैद्य धनवंतरि आरोग्य का सुख प्रदान करते हैं और अकाल मृत्यु के भय का नाश करते हैं।  

कैसे करें पूजा | इस दिन सबसे पहले तेल लगाकर नहाएं और फिर लाल या गुलाबी कपड़े पहनें। पूजन में सबसे पहले गणेश-लक्ष्मी जी और कुबेर की पूजा करें। गणेश जी सारी बाधाएं दूर करेंगे, लक्ष्मी जी धन लाभ देंगी और कुबेर पैसे की बचत कराएंगे, इस तरह घर में बरकत आएगी। कुबेर को कमल का फूल, गुलाब की माला नारियल, बर्फी, केले और मखाने का भोग लगाएं। गुग्गल की धूप जलाएं और घी का दीपक जलाएं, फिर इस मंत्र का जाप करें : ॐ गणपति देवाय नमः, ॐ श्रिये नमः, ॐ कुबेराय नमः।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे