हरिद्वार कुंभ | कोरोना संक्रमित पाए गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी

  1. Home
  2. mahakumbh

हरिद्वार कुंभ | कोरोना संक्रमित पाए गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी

हरिद्वार कुंभ | कोरोना संक्रमित पाए गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब महंत गिरी सोमवती अमावस्या और मेष संक्रांति का शाही स्नान नहीं कर पाएंगे। महंत नरेंद्र गिरि को नौ अप्रैल से दस्त, पेट में दर्द और शरीर में कमजोरी की शिकायत हुई थी। शनिवार को महंत नरेंद्र गिरि को जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास स्थित आनंदम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट)  कुंभ के दूसरे शाही स्नान से पहले हरिद्वार से बड़ी खबर मिल रही है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि आज सुबह ही महंत नरेंद्र गिरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, इसके बाद शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

महंत नरेंद्र गिरी और उनके संपर्क में आए सभी संत और अधिकारी आइसोलोट हो गए हैं। अब उनके संपर्क में आए सभी संतों और अधिकारियों की कोविड जांच की जाएगी। महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक न होने की वजह से वे शनिवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे लेकिन वहां उन्हें ठीक नहीं लग रहा था इसलिए वे अखाड़े में आ गए थे। आज शाम को उन्हें पता चला कि वे कोरोना संक्रमित हैं। इसके बाद वे आइसोलेट हो गए हैं। 

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब महंत गिरी सोमवती अमावस्या और मेष संक्रांति का शाही स्नान नहीं कर पाएंगे। महंत नरेंद्र गिरि को नौ अप्रैल से दस्त, पेट में दर्द और शरीर में कमजोरी की शिकायत हुई थी। शनिवार को महंत नरेंद्र गिरि को जगजीतपुर पुलिस चौकी के पास स्थित आनंदम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के कोविड पॉजिटिव मिलने की खबर से मेला प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बीते 10 दिनों में मुख्यमंत्री, सभी 13 अखाड़ों के सैकड़ों संतों और अधिकारियों के संपर्क में आए थे। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे