हरिद्वार कुंभ | इस दिन होगा अगला शाही स्नान, जानिए स्नान की तारीखें

  1. Home
  2. mahakumbh

हरिद्वार कुंभ | इस दिन होगा अगला शाही स्नान, जानिए स्नान की तारीखें

हरिद्वार कुंभ | इस दिन होगा अगला शाही स्नान, जानिए स्नान की तारीखें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान पवित्र गंगा नदी में स्‍नान करना शुभ होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान गंगा में तीन डुबकी लगाने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और लोगों को मोक्ष की प्राप्‍ति होती है।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार कुंभ मेले अगला शाही स्नान अब बसंत पंचमी यानी कि सरस्वती पूजा के दिन होगा। कुंभ मेले में नागा साधुओं का शाही स्नान 27 अप्रैल तक चलेगा।

आपको बता दें कि कुंभ में नागा साधुओं के शाही स्नान का विशेष महत्व है। शाही स्नान के दिन अलग-अलग अखाड़े के नागा साधू अपने समूह के साथ नाचते-गाते और खुशियां मनाते हुए शाही स्नान के लिए गंगा जी जाते हैं।

नागा साधू स्नान के लिए जाते वक्त काफी उल्लास से भरे रहते हैं। नागा साधुओं के स्नान के वक्त गंगा स्नान के लिए आम लोग नहीं जा सकते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान पवित्र गंगा नदी में स्‍नान करना शुभ होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान गंगा में तीन डुबकी लगाने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और लोगों को मोक्ष की प्राप्‍ति होती है।

आईए आपको बताते हैं हरिद्वार कुंभ 2021 के शाही स्नान की तिथियां-

  • शाही स्नान - 16 फ़रवरी मंगलवार को बसंत पंचमी के दिन है।
  • शाही स्नान- 11 मार्च, दिन गुरुवार, शिवरात्रि के दिन है।
  • शाही स्नान- 12 अप्रैल, दिन सोमवार, सोमवती अमावस्या के दिन है।
  • मुख्य शाही स्नान- 14 अप्रैल, दिन बुधवार, मेष संक्रांति के दिन है।
  • शाही स्नान- 27 अप्रैल, दिन मंगलवार, बैसाख पूर्णिमा के दिन।

कोरोना के कारण इस बार हरिद्वार कुंभ मेले में कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। इस बार कुंभ मेला महज 48 दिनों का ही होगा। आमतौर पर इसे 120 दिनों के लिए मनाया जाता था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे