हरिद्वार में लागू हो गए हैं ट्रैफिक प्रतिबंध, डीजीपी की बात मान लेंगे तो नहीं फंसेंगे

  1. Home
  2. mahakumbh

हरिद्वार में लागू हो गए हैं ट्रैफिक प्रतिबंध, डीजीपी की बात मान लेंगे तो नहीं फंसेंगे

हरिद्वार में लागू हो गए हैं ट्रैफिक प्रतिबंध, डीजीपी की बात मान लेंगे तो नहीं फंसेंगे

हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू हो गए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जो दूसरे राज्यों से गढ़वाल के अन्य जिलों में जाना चाहते हैं या देहरादून मसूरी ऋषिकेश जाना चाहते हैं,  वें हरिद्वार के रास्ते से न होकर अन्य मार्गों से होकर जाएं।


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू हो गए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुंभ का प्रमुख दिवस 14 अप्रैल नजदीक आ रहा है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि 9-15 अप्रैल तक अगर किसी को हरिद्वार नहीं जाना और ऐसी जगह जाना है जिसका रास्ता हरिद्वार से होकर जाता तो आप दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करें। अगर आप हरिद्वार जाएंगे तो फंस जाएं।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जो दूसरे राज्यों से गढ़वाल के अन्य जिलों में जाना चाहते हैं या देहरादून मसूरी ऋषिकेश जाना चाहते हैं,  वें हरिद्वार के रास्ते से न होकर अन्य मार्गों से होकर जायें, जिससे उन्हें अपने गन्तव्य तक पहुंचने में देरी व असुविधा न हो। साथ ही शाही स्नान के दिन पार्किंग के निकट स्थित घाट के पास ही स्नान कर माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे