अब देहरादून में भी बरसेंगे रन, चौके-छक्के लगाएंगे धोनी-कोहली !

  1. Home
  2. Sports

अब देहरादून में भी बरसेंगे रन, चौके-छक्के लगाएंगे धोनी-कोहली !

देहरादून में बने देश के नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की ख्वाहिशें आसमान छू रहीं हैं। पिच के क्यूरेटर दयानंद शर्मा चाहते हैं कि उनकी बनाई पिच पर महेंद्र सिंह धोनी आकर चौके और छक्के लगाएं। देश के कई बड़े क्रिकेट मैदानों की पिच तैयार कर चुके दयानंद शर्मा देहरादून के राजीव गांधी


देहरादून में बने देश के नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर की ख्वाहिशें आसमान छू रहीं हैं। पिच के क्यूरेटर दयानंद शर्मा चाहते हैं कि उनकी बनाई पिच पर महेंद्र सिंह धोनी आकर चौके और छक्के लगाएं।

देश के कई बड़े क्रिकेट मैदानों की पिच तैयार कर चुके दयानंद शर्मा देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनर क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बड़ी लगन से तैयार कर रहें हैं। दयानंद शर्मा के मुताबिक राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिहाज के तैयार की जा रही है।

हाई स्कोरिंग मैचेज के मौजूदा ट्रेंड का भी ख्याल रखा गया है। पिच को इस तरह से बनाया जा रहा है ताकि समान उछाल मिले। पिच को बनाने में इंटरनेशनल मानकों का पालन किया गया। इसके साथ ही दुनिया में प्रयोग हो रहीं अत्याधुनिक मशीनों को इस पिच के निर्माण में प्रयोग किया जा रहा है।

पिच क्यूरेटर दयानंद शर्मा की माने तो मैदान को सैंड बेस और परफोरेटेड पाइप्स के बेस से तैयार किया गया है। इस वजह से पिच बारिश के मौसम में अधिक देर तक गीली नहीं रहेगी। मैदान में जमा होने वाला पानी इन पाइप्स के जरिए आसानी से ड्रेन करके बाहर निकाल दिया जाएगा। इसके साथ ही सुपर सोकर मशीन भी मंगाई गई है।

ये मैदान की ऊपरी सतह के पानी को सोख लेती है। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम का मैदान बारिश के बाद आधे घंटे के भीतर दोबारा खेलने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसकी वजह से मैदान का ऑउटफील्ड पर भी खासा काम किया गया है। ऑउटफील्ड को तेज होगी और दर्शकों को क्रिकेट का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे