उत्तराखंड के पंत का कमाल, पहले मैच में 'गुरु' को दी मात, गब्बर और पृथ्वी गरजे

  1. Home
  2. Sports

उत्तराखंड के पंत का कमाल, पहले मैच में 'गुरु' को दी मात, गब्बर और पृथ्वी गरजे

उत्तराखंड के पंत का कमाल, पहले मैच में 'गुरु' को दी मात, गब्बर और पृथ्वी गरजे

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने मैच के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उनके गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा।


मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। पंत की कप्तानी में दिल्ली ने चेन्नई के 189 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने मैच के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद उनके गेंदबाजों को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा।

धोनी ने कहा, हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। गेंदबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और बेहद ढीली गेंदें डाली। उन्होंने सबक ले लिया है और आगे वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।


 

दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे शिखर धवन और पृथ्वी शॉ। धवन ने 54 गेंदो में 85 रन बनाए। वहीं शॉ ने 38 गेंदो में 72 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और तीन छक्के निकले। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 138 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी। इसके बाद तीन नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान ऋषभ पंत 12 गेंदो में दो चौको की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे