UAE में होंगे आईपीएल 2021 के बचे 31 मुकाबले, इस दिन होगा फाइनल

  1. Home
  2. Sports

UAE में होंगे आईपीएल 2021 के बचे 31 मुकाबले, इस दिन होगा फाइनल

IPL

बीसीसीआई एसजीएम में शनिवार बड़ा फैसला लिया है कि IPL 2021 के दूसरे चरण का आयोजन अब यूएई में होगा।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बीसीसीआई एसजीएम में शनिवार बड़ा फैसला लिया है कि IPL 2021 के दूसरे चरण का आयोजन अब यूएई में होगा।

आपको बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। पहले चरण में 29 मैच खेले गए थे। बाकी बचे 31 मैच अब संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे।

सितंबर और अक्टूबर में खराब मौसम की आशंका जताते हुए बीसीसीआई ने यूएई में इस टी20 लीग को शिफ्ट करने का फैसला लिया। आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन 19 या 20 सितंबर से हो सकता है, फाइनल मैच यूएई में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में मॉनसून के मौसम को देखते आईपीएल 2021 सीजन के बाकी मैचों को इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात में पूरा करने की घोषणा की है। यह फैसला शनिवार को आयोजित विशेष आम बैठक (एसजीएम) में लिया गया, जहां सदस्यों ने सर्वसम्मति से आईपीएल को फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।'

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे