सरकार बनी तो सस्ती बिजली देंगे, किसानों का कर्ज करेंगे माफ- हरदा

  1. Home
  2. uttarakhand-election

सरकार बनी तो सस्ती बिजली देंगे, किसानों का कर्ज करेंगे माफ- हरदा

HARISH

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। हरदा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को सस्ती बिजली दी जाएगी। एक दिन बिजली के पुराने बिलों को भी मंगाकर उनकी होली जला दी जाएगी ताकि लोगों के सिर से बिजली बिलों का बोझ खत्म हो सके। इसके अलावा किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए कृषि ऋणों को माफ कर दिया जाएगा।




हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट)
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। हरदा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर लोगों को सस्ती बिजली दी जाएगी। एक दिन बिजली के पुराने बिलों को भी मंगाकर उनकी होली जला दी जाएगी ताकि लोगों के सिर से बिजली बिलों का बोझ खत्म हो सके। इसके अलावा किसानों को कर्ज मुक्त करने के लिए कृषि ऋणों को माफ कर दिया जाएगा।

पंजाब से लौटे पूर्व सीएम हरीश रावत ने परिवर्तन यात्रा के दौरान हुई सभाओं में कहा कि पंजाब में दलित परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने मिसाल कायम की है। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है। हर घर में बेरोजगार हैं। कांग्रेस सरकार हर घर में रोजगार देने का काम करेगी। बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है, लेकिन वह वादा करते हैं कि अगर सोनिया गांधी के सिपाही उत्तराखंड में सीएम बने तो रसोई चलाने वाली माताओं और बहनों की मदद की जाएगी, जबकि मोदी सरकार केवल महंगाई बढ़ाएगी।

कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में भाजपा का अहंकार बह जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में उमड़ी भीड़ से तय हो गया है कि प्रदेश से भाजपा की विदाई तय है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे