उत्तराखंड | 2022 का चुनाव कैसे जीतेगी बीजेपी ? चिंतन शिविर में हो रहा मंथन

  1. Home
  2. uttarakhand-election

उत्तराखंड | 2022 का चुनाव कैसे जीतेगी बीजेपी ? चिंतन शिविर में हो रहा मंथन

BJP

तीन दिन चलने वाले बीजेपी के चिन्तन शिविर के दूसरे दिन पार्टी के आला नेताओं के बीच सोमवार देर रात तक मंथन जारी रहा। बैठक का पूरा फोकस 2022 के लिए रोडमैप तैयार करने को लेकर रहा।


 

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले के रामनगर में चल रहे बीजेपी के चिंतन शिविर में आगामी 2022 विधानसभा चुनावों पर गहन मंथन चल रहा है।

तीन दिन चलने वाले बीजेपी के चिन्तन शिविर के दूसरे दिन पार्टी के आला नेताओं के बीच सोमवार देर रात तक मंथन जारी रहा। बैठक का पूरा फोकस 2022 के लिए रोडमैप तैयार करने को लेकर रहा।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा- शिविर में दूसरे दिन अपनी पार्टी की भी समीक्षा की गई है। साथ ही 2002 से लेकर 2017 के चुनावों की समीक्षा की गई है। इसके साथ ही इन सत्रों में अन्य राजनीतिक दलों की भी समीक्षा की गई है।

कौशिक ने बताया- सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही उनमें सुधार के लिए भी बात की गई है। साथ ही अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को लाने पर भी बात हुई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे