उत्तराखंड बीजेपी में क्यों मचा हंगामा ? एक चिट्ठी ने उड़ा दी सबकी नींद

  1. Home
  2. uttarakhand-election

उत्तराखंड बीजेपी में क्यों मचा हंगामा ? एक चिट्ठी ने उड़ा दी सबकी नींद

bjp

हल्द्वानी में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में शिरकत कर रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी इसे लेकर हैरत में पड़ गए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कुछ होता तो राष्ट्रीय नेतृत्व उनसे एक बार तो जरूर बात करता। साथ ही उन्होंने कहा कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार को उत्तराखंड बीजपी में उस वक्त बड़ी हलचल मच गई, जब पार्टी से जुड़ी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस चिट्ठी पर हंगामा इसलिए मचा क्योंकि इसमें दावा किया गया था कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को पद से हटा दिया है और उनकी जगह देहरादून की धर्मपुर विधानसभा सीट से विधायक विनोद चमोली को नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह पत्र भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी होना दर्शाया गया। पत्र में बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक विनोद चमोली को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके बाद सियासी गलियारों में ये भी चर्चा रही कि हाल में जिस तरह से भाजपा विधायकों व नेताओं के बीच विवाद की बातें सार्वजनिक तौर पर उभरी, उसके दृष्टिगत राष्ट्रीय नेतृत्व ने यह कदम उठाया है।

हल्द्वानी में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में शिरकत कर रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी इसे लेकर हैरत में पड़ गए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कुछ होता तो राष्ट्रीय नेतृत्व उनसे एक बार तो जरूर बात करता। साथ ही उन्होंने कहा कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है।

देर शाम इस पर से पर्दा उस वक्त हटा, जबभाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने साफ किया कि सोशल मीडिया पर वायरल पत्र पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक है। ऐसा पत्र न तो पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जारी हुआ और न प्रदेश कार्यालय से। उन्होंने बताया कि पार्टी स्तर से प्रकरण की जांच कराई जा रही है और जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे