Uttarakhand By Election 2024 Result | मतगणना के 8 राउंड पूरे, भाजपा को बड़ा झटका
शनिवार को उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ था। 13 जुलाई यानी आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार को उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ था। 13 जुलाई यानी आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
बता दें कि मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।
8 राउंड पूरे- कांग्रेस अभी भी आगे
मंगलौर
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 27717
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 17117
बसपा उबैदुर रहमान 25652
बदरीनाथ
कांग्रेस लखपत बुटोला 15940
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 12544
इतने प्रतिशत हुआ था मतदान - मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 51.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस, बसपा और बीजेपी तीनों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे