उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, चालक की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार, चालक की मौत

ACCIDENT

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। नैनीताल-अल्‍मोड़ा हाईवे पर खैरना में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है।


 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। नैनीताल-अल्‍मोड़ा हाईवे पर खैरना में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, मल्ला ओड़खोला राजपुरा (अल्मोड़ा) निवासी 27 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र मनोज कुमार कार से देर रात हल्द्वानी से रानीखेत के लिए निकला था। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर खुशहालकोट के पास वह कार पर नियंत्रण खो बैठा  और बेकाबू कार मोड़ से सीधा तिपौलासेरा की खाई की ओर जाकर पलट गई। करीब 300 मीटर गहरे खाई में गिरने के बाद कार पहाड़ी से टकराने के बाद एक पेड़ में फंस गई।

हादसे की सूचना पर राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके  पर पहुंची। पहाड़ी व खाई के बीच उतर एसडीआरएफ के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद चालक को निकाला, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे