उत्तराखंड | एडिटिंग कर तैयार किया विधायक का अश्लील वीडियो, कर रहा था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

उत्तराखंड | एडिटिंग कर तैयार किया विधायक का अश्लील वीडियो, कर रहा था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

almora

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। विधायक नेगी ने बीती 20 मई को द्वाराहाट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उन्हें मोबाइल पर ब्लैकमेल करने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी।


 

द्वाराहाट (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी ख़बर है। द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है। विधायक नेगी ने बीती 20 मई को द्वाराहाट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उन्हें मोबाइल पर ब्लैकमेल करने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें कहा था कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके नंबर पर कॉल कर एडिटिंग किया आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।

इस पर एसएसपी पंकज भट्ट ने विधायक नेगी को ब्लैकमेल करने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी के द्वाराहाट थाना पुलिस को निर्देश दिए थे। इस पर विवेचना अधिकारी एसआई सौन ने अल्मोड़ा साइबर सेल से इस मामले में समन्वय कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी के पश्चिम बंगाल में होने की पुख्ता जानकारी उन्हें मिली।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी विनय शाह को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया में यह जानकारी लेता है कि किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति को लेकर कोई विवाद तो नहीं चल रहा है। फिर सोशल मीडिया से ही ऐसे व्यक्ति का मोबाइल नंबर हासिल कर एडिटिंग किया हुआ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर फर्जी सिम के जरिये कॉल कर ऐसे व्यक्ति से रकम की मांगा करता है।

इस दौरान वह संबंधित व्यक्ति को फर्जी वीडियो अथवा फोटोग्राफ वायरल करने की धमकी देता है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम में एसआई मोहन सिंह सौन के साथ कांस्टेबल नारायण सिंह और मोहम्मद शाहिद भी शामिल रहे।  आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने इनाम देने की घोषणा की है।

वहीं विधायक नेगी ने उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे रंगदारी वसूलने की कोशिश करने के आरोपी को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होंने मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे