बागेश्वर के इस शख्स ने अपने जीवन भर की कमाई स्कूल को दे दी दान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

बागेश्वर के इस शख्स ने अपने जीवन भर की कमाई स्कूल को दे दी दान

bbbbbbbbbbb

दुनिया में ऐसे तो बहुत लोग मिलते हैं जो पैसों से अमीर होते हैं लेकिन दिल से अमीर नही होते हैं । बहुत ही कम लोग हैं जो दिल के भी अमीर होते हैं और अपनी इस जिंदादिली के कारण ही लाखों लोगों के लिए मिसाल कायम करते हैं। ऐसे ही बागेश्वर के ईश्वरीय लाल शाह ने अपनी जीवन भर की कमाई स्कूल को दान कर समाज में एक मिसाल कायम की है।


बागेश्वर (उत्तराखंड पोस्ट) दुनिया में ऐसे तो बहुत लोग मिलते हैं जो पैसों से अमीर होते हैं लेकिन दिल से अमीर नही होते हैं । बहुत ही कम लोग हैं जो दिल के भी अमीर होते हैं और अपनी इस जिंदादिली के कारण ही लाखों लोगों के लिए मिसाल कायम करते हैं। ऐसे ही बागेश्वर के ईश्वरीय लाल शाह ने अपनी जीवन भर की कमाई स्कूल को दान कर समाज में एक मिसाल कायम की है।

 

बागेश्वर जनपद के करौली गांव के रहने वाले ईश्वरीय लाल की आर्थिक स्थिति बेहद सामान्य है। ईश्वरीय लाल शाह पेशे से एक किसान और भेड़ पालक है। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से वह केवल कक्षा 2 तक ही पढ़ सकें उन्हें इस बात का मलाल हमेशा रहा कि वह आगे नहीं पढ़ सकें।

 

गांव के ही राजकीय जूनियर हाईस्कूल करूली में बच्चों को उबड़-खाबड़ जगह खेलते देख उनका मन पसीज गया, साथ ही स्कूल में चहारदीवारी नहीं होने की वजह से स्कूल में आवारा जानवर आ जाते जिससे बच्चों की शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न होता और कभी-कभी जानवर स्कूल में गंदगी कर देते थे। जिसे देखकर उन्होंने स्कूल और बच्चों के लिए कुछ करने के लिए मन में ठान ली।

ईश्वरीय लाल शाह ने बच्चों के खेल के मैदान के लिए अपना खेत बेच दिया और अपने जीवन की पूंजी लगभग ढाई लाख रुपए विद्यालय को दान दे दी ताकि स्कूल में चारदीवारी हो सके और आवारा पशु विद्यालय में प्रवेश न कर सकें जिससे पठन-पाठन में व्यवधान पैदा ना हो। उन्होंने स्कूल को आवश्यकता होने पर और भी सहायता कराने की बात कही है, पूरे क्षेत्र में उनके इस कार्य की सराहना की जा रही है। उनकी ओर से दान की गई राशि से अब स्कूल में मैदान और चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे