उत्तराखंड से बड़ी खबर, चमोली में बादल फटने से तबाही

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड से बड़ी खबर, चमोली में बादल फटने से तबाही

0000

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। चमोली में कुदरत ने कहर बरपाया है। यहां बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार चमोली में नारायणबगड़ ब्लाक के पंगती गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहाँ आज सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर बादल फट गया।




चमोली (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। चमोली में कुदरत ने कहर बरपाया है। यहां बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार चमोली में नारायणबगड़ ब्लाक के पंगती गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहाँ आज सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर बादल फट गया।

बादल फटने के बाद पहाड़ी से आया मलबा बारिश के पानी के नाले में विकराल रूप लेकर बीआरओ मजदूरो के आशियानों की तरफ कहर बनकर टूटा। जिससे बीआरओ में काम करने वाले मजदूरो की झोपड़ियों को नुकसान हुआ है ,साथ ही एक दर्जन से अधिक वाहन मलवे में दबे हैं।
 

बादल फटने की खबर मिलते ही स्थनीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है हालांकि अभी तक जनहानि की की कोई सूचना नहीं है। लेकिन स्थानीय लोगों को इस बात की आशंका हैं कि कुछ मज़दूर इस मलबे में दबे हो सकते हैं. बहरहाल 108 की तरफ से एम्बुलेंस मौक़े के लिए रवाना कर दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे