बद्रीनाथ धाम के पास ITBP जवान ने महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

बद्रीनाथ धाम के पास ITBP जवान ने महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत

0000

उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बदरीनाथ धाम में एक महिला को ITBP जवान ने रोंद डाला। हादसे में महिला की मौत हो गयी है। बताया गया कि महिला की उम्र 29 वर्ष थी, वह गुडगांव हरियाणा की रहने वाली थी और सपरिवार दर्शन को आयी थी।




बदरीनाथ (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बदरीनाथ धाम में एक महिला को ITBP जवान ने रोंद डाला। हादसे में महिला की मौत हो गयी है। बताया गया कि महिला की उम्र 29 वर्ष थी, वह गुडगांव हरियाणा की रहने वाली थी और सपरिवार दर्शन को आयी थी।

जानकारी के अनुसार बदरीनाथ थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा रात्री को ही अभियुक्त दीपक जो कि वर्तमान में आईटीबीपी 23 बटालियन माणा में तैनात हे को आईपीसी की धारा 304 ए व 279 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि दीपक नशे में धुत होकर वाहन चला रहा था कि माणा बांगण धर्मशाला तिराहे के निकट सडक से गुजर रही 29 वर्षीय संध्या पत्नी वृजेश कुमार निवासी गुडगांव को उसने रोंद डाला व कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया जिस कारण से महिला के सर में गंभीर चोट आने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया कि महिला के साथ उसका पति व 5 वर्ष का बेटा बदरीनाथ दर्शन को आए हुए थे। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय नशे में धुत आईटीबीपी के जवान ने यह हादसा किया उसकी कार में पकी हुई मीट भी रखी हुई थी, जिसकारण से स्थानीय लोगों में भी खासा आक्रोष है। क्योंकि बदरीनाथ धाम व क्षेत्र में मांस मदिरा पूर्ण वर्जित है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे