उत्तराखंड मे उफान पर नदी-नाले, बाइक समेत गधेर में बहा युवक

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड मे उफान पर नदी-नाले, बाइक समेत गधेर में बहा युवक

0000

उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ो में आफत बनकर बरस रही है। इस बीच चमोली जिले से एक हादसे की खबर सामने आयी है। यहां एक बाइक सवार गधेरे में बह गया। बाइब बागेश्वर नंबर की बताई जा रही है।


चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ो में आफत बनकर बरस रही है। इस बीच चमोली जिले से एक हादसे की खबर सामने आयी है। यहां एक बाइक सवार गधेरे में बह गया। बाइब बागेश्वर नंबर की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बाइक रॉयल इनफील्ड बुलट सवार बैजनाथ गरूड़ निवासी शुभम चंद्र थराली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी गधेरा में बारिश के दौरान आए बरसाती नाले में मैटरसाइकिल समेत बह गया। उफनते नाले के दोनों ओर कतार में खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त युवक ग्वालदम की ओर से थराली की तरफ जा रहा था। लेकिन, वह तेज बहाव में बह गया। मौके पर लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया परंतु वे असफल रहे।

सूचना पर थाना थराली थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार मय फोर्स के घटनास्थल पर गये। परंतु तब तक युवक का लापता होने के चलते पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि यहां बहुत गहरी गहरी खाइयां हैं जिस कारण युवक को ढूंढने के लिए दूसरे रास्ते से जाने के लिए विवश होना पड़ा है। बहे हुए बाइक सवार का अभी तक कोई पता नही लग पाया है। बताया कि ग्वालदम से एस एस बी की एक खोजी दस्ते को बुलाया गया है और युवक की तलाश अभी तक जारी है। बता दें कि भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में बरसाती गदेरे उफान पर हैं। नदियों को जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे