उत्तराखंड | बादल फटने से भारी तबाही, मलबे के ढ़ेर में दबी दुकानें, पूरी जानकारी यहां

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

उत्तराखंड | बादल फटने से भारी तबाही, मलबे के ढ़ेर में दबी दुकानें, पूरी जानकारी यहां

Cloud

वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- चमोली जिले के घाट में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।


 

चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में चमोली ज़िले के बिनसर पहाड़ी में बादल फटने से बाजार में भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद आए सैलाब में कई दुकानें मलबे के नीचे दब गई है।

हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना स्थल पर प्रशासन के अधिकारी और SDRF की टीम पहुंच गई है। इस दौरान एक व्यक्ति और उनके दो बच्चों को बचाया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- चमोली जिले के घाट में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।


 

राज्य सरकार द्वारा घायलों के समुचित उपचार और बेघर लोगों के भोजन व रहने की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और लोगों को हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को शीघ्रातिशीघ्र अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे