उत्तराखंड | मुख्यमंत्री धामी को लेकर बीजेपी का बड़ा ऐलान, क्लिक कर जानिए

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Champawat

उत्तराखंड | मुख्यमंत्री धामी को लेकर बीजेपी का बड़ा ऐलान, क्लिक कर जानिए

Dhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने धामी को चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने धामी को चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

गुरुवार को बीजेपी ने इसका ऐलान किया कि पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी होंगे। हालांकि चंपावत से चुनाव जीतने वाले कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद ही ये साफ हो गय़ा था कि पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे। धामी ने बकायदा चंपावत में बड़ा रोड शो और जनसभा कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भी कर दी थी।

हालांकि कांग्रेस ने अभी तक चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। हांलकि कांग्रेस का दावा है कि वो धामी को चंपावत उपचुनाव में कड़ी चुनौती पेश करेगी। कांग्रेस एक-दो दिन में धामी के खिलाफ प्रत्याशी का नाम तय कर सकती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि जल्द वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। उधर, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जल्द प्रदेश अध्यक्ष इस पर निर्णय लेंगे।

आपको बता दें कि चंपावत सीट पर कांग्रेस से हिमेश खर्कवाल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते आए हैं। 2022 का चुनाव भी उन्होंने लड़ा है लेकिन बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी से चुनाव हार गए थे।

चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है। चार मई को इसकी गजट अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी। 11 मई नामांकन की आखिरी तारीख है। 3 जून को नतीजे सामने आएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे