उत्तराखंड से बड़ी खबर , इस जिले में 7 दिनों तक बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

उत्तराखंड से बड़ी खबर , इस जिले में 7 दिनों तक बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल

SCHOOL


हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। हरिद्वार में कावड़ यात्रा के मद्देनजर यहां के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र 20 जुलाई से सात दिन के लिए बंद रहेंगे। हरिद्वार के जिलाधिकारीक विजय शंकर ने आदेश जारी किया है।

 

 

कांवड़ मेले के जोरों पर रहने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों को 20 जुलाई से सात दिन के बंद करने का फैसला लिया है।

वहीं इसी को देखते हुए सोमवार से ही निजी स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है लेकिन सरकारी स्कूलों की कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है.  है. इससे सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई कांवड़ यात्रा के बाद ही शुरू हो पाएगी.

 इसके अलावा कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस-मछली और अंडे की दुकानें 26 जुलाई तक बंद रहेंगी. मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों का फ्रंट टीनशेड या तिरपाल से कवर रहेगा. हालांकि, शराब की बिक्री पर रोक नहीं है। डीएम ने पुलिस को आदेश का सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे